हसनगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गोदेया में गुरुवार को विद्यालय प्रधानाध्यापक सचीश कुमार ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की. नवंबर माह में छात्रों की माहवार उपस्थिति की समीक्षा के आधार पर विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले बच्चों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. इस पहल का उद्देश्य बच्चों में नियमित विद्यालय आने की प्रेरणा को बढ़ावा देगा. विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वर्ग पंचम के छात्र कुणाल कुमार और वर्ग चार की कोमल कुमारी को चेतना सत्र में शब्दकोष और कंपास बॉक्स देकर सम्मानित किया. प्रधानाध्यापक सचीश कुमार ने कहा कि इस तरह की पहल से चेतना सत्र अधिक प्रभावी होता है. वे अक्सर चेतना सत्र में नवाचार शिक्षण पद्धति का उपयोग करते हैं, जिससे बच्चों में उत्साह और सीखने की रुचि बढ़ती है. विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं सहित स्कूली बच्चे आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

