– सांताक्लॉज के उपहार से बच्चों के चेहरे पर छायी रौनक कटिहार सिरसा स्थित प्री स्कूल में क्रिसमस का पर्व नन्हें मुन्ने बच्चों और शिक्षकों द्वारा उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया. विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी सजावट, क्रिसमस ट्री और सितारों से सजाया गया. जहां किडजी में नामांकित बच्चों के बीच उत्साह चरम पर रहा. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने क्रिसमस गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. सरल गतिविधयों के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह के प्रेम, दया और साझा करने का संदेश को समझाया. किडजी प्री-स्कूल सिरसा कटिहार के निदेशक कर्नल अनंत कुमार, प्राचार्या किरण ने संयुक्त रूप से बताया कि शिक्षकों ने कहानी, गीत और खेल के माध्यम से बच्चों को क्रिसमस के महत्वों को सरल भाषा में अवगत कराया. सांताक्लॉज के रूप में सजे शिक्षक ने बच्चों को शुभकामनाएं दी. उन्हें छोटे-छोटे उपहार देकर खुशियां बांटी. उपहार पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और उत्साह पूरे कार्यक्रम की पहचान रही. इस आयोजन का उद्देश्य नन्हें बच्चों में प्रेम, सहयोग और आनंद की भावना विकसित करना रहा. क्रिसमस समारोह में विद्यालय में सीखने के साथ-साथ खुशियाें का सुंदर माहौल बना दिया. इस मौके पर शिक्षिका फरहाना परवीन, विद्या, ज्योति, अनन्या, रितु समेत अन्य की महती भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

