कटिहार. अग्निशमन सेवा सप्ताह के दूसरे दिन अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देश पर अग्निशमन कर्मियों ने मंगलवार को स्कॉटिश पब्लिक स्कूल ललियाही में मॉक ड्रिल कर बच्चों को आग से बचाव की जानकारी दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्निशमन सेवा सप्ताह के दूसरे दिन अनुमंडल अग्निशमालय पदाधिकारी साधना भारती के नेतृत्व में सहायक अनुमंडल अग्निशमालय पदाधिकारी मनोरंजन चौधरी, शिव शंकर यादव की मौजूदगी में अग्निशमन कर्मियों ने विद्यालय परिसर में बच्चों को आग से बचाव की जानकारी दी. आग लगने के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं इसकी जानकारी बड़ी ही बारीकी से दी. अग्निशमन पदाधिकारी व कर्मियों ने इस दौरान मॉकड्रिल कर आग बुझाने के तरीके तथा आग से बचाव की जानकारी दी. तदोपरांत अग्निशमन कर्मी ने स्कूल के डायरेक्टर को अग्निशमन विभाग की ओर से जारी कैलेंडर दिया गया. जिसमें यह दर्शाया गया है की आग लगने के दौरान उससे कैसे बचा जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है