बरारी प्रखंड के सीआसी स्तर पर मशाल खेल प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन प्लस टू जागेश्वर उच्च विद्यालय गुरुबाजार में प्रधानाध्यापक सौरभ प्रसुन्न की निगरानी में हुई. शनिवार को पारितोषित वितरण समारोह मुख्य अतिथि मुख्य पार्षद बबीता यादव, उपमुख्य पार्षद अमन कुमार व प्रधानाध्यापक सौरभ ने संयुक्त रूप से सभी विजेता बच्चों व टीम को ट्रॉफी, मेडल देकर सम्मानित किया. शारीरिक शिक्षक दीपक कुमार दिनकर, उदय चौधरी ने बताया कि मशाल खेल प्रतियोगिता में शामिल सभी छह विद्यालय में कराये गये खेल में 77 बच्चों ने भाग लिया. लम्बी कूद के अंडर 14 विजेता प्रिंस कुमार जागेश्वर, बालिका में जूली कुमारी उमवि मरघीया, अंडर 16 में जागेश्वर के शिवम कुमार, क्रिकेट थ्रो बॉल अंडर 14 में राहील कुमार, अंडर 16 में गुरुनानक कन्या उवि से रानी कुमारी, बालक वर्ग में लहय कुमार जागेश्वर ने अपना स्थान बनाया. बालिका 60 मीटर दौड़ में उमवि मरघिया की गुलनाज खातुन अव्वल रही. अंडर 14 में राहित कुमार आमवि गुरुबाजार, 600 मीटर दौड़ बालिका में वर्षा कुमारी गुरुनानक मवि, बालक वर्ग में उमवि मरघीया के विपीन कुमार, 800 मीटर अंडर 16 दौड़ में जागेश्वर के राकेश कुमार ने स्थान बनाया. साइकिल रेस अंडर 14 में अंशु कुमारी उमवि मरघीया, अंडर 16 में अवंतिका कुमार गुरु नानक कन्या उवि गुरुबाजार एवं कबडडी में बालक वर्ग जागेश्वर एवं बालिका वर्ग गुरुनानक कन्या ने स्थान बनाया. फुटबॉल खेल में जागेश्वर के बच्चों ने अपना स्थान बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

