कटिहार पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कटिहार में भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन तक किया जा रहा है. आगामी दो जून तक चलने वाली इस विशेष शिविर में बच्चे विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये बंगला भाषा सीख रहे है तथा बंगाल के संस्कृति एवं परंपराओं से अवगत हो रहे है. विभिन्न कार्यक्रम यथा नाटक, गीत, नृत्य एवं पाककला आयोजित किये जा रहे है. विद्यालय के प्राचार्य अशद अली खान के कुशल मार्गदर्शन में इस शिविर को पीजीटी अंग्रेजी रणवीर मिश्रा एवं श्रीमती अंतरा चक्रवर्ती प्राथमिक विभाग (संगीत) संचालित कर रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है