8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल वैज्ञानिकों ने जिला स्तरीय प्रदर्शनी में किया बेहतर

बाल वैज्ञानिकों ने जिला स्तरीय प्रदर्शनी में किया बेहतर

कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड के बाल वैज्ञानिकों ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत आयोजित 53वीं जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अपना लोहा मनवाया है. एमबीटीए इस्लामिया उच्च विद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में कोढ़ा के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रखंड का नाम रोशन किया. उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामपुर के छात्र पंकज कुमार, प्रोजेक्ट कउवि कोढ़ा की छात्रा लावण्या सिंह, नीतू कुमारी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर तृतीय पुरस्कार हासिल किया. प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोढ़ा की छात्राओं ने भी अपनी प्रतिभा का दमदार प्रदर्शन किया. छात्रा डॉली झा, अंशु कुमारी ने जल संरक्षण पर तैयार किए गए मॉडल के दम पर प्रथम स्थान प्राप्त किया. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुईं. इसी विद्यालय की इंटर की छात्रा माही कुमारी, साक्षी कुमारी ने मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग पर उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. उनका भी चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ. बीईओ प्रियंका कुमारी, बीआरसी लेखपाल राज आनंद भारती, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह, विज्ञान शिक्षक पंकज जायसवाल, भारती कुमारी, कृष्ण कुमार, अंशुमन कुमार सिंह, कला शिक्षक संजय कुमार समेत अन्य शिक्षकों ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. विज्ञान शिक्षक पंकज जयसवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के मनोबल को बढ़ाते हैं. इससे बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि, जिज्ञासा और विषय को गहराई से सीखने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि विज्ञान की दुनिया में बच्चों को वास्तविक अनुभव और भौतिक ज्ञान प्राप्त होता है, जो उनके भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel