– कटिहार जिले में 3304 स्थानों पर होगा कार्यक्रम, डीएम ने जारी किया निर्देश कटिहार समाज कल्याण विभाग के सचिव के दिशानिर्देश के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 अगस्त को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अन्तर्गत नयी दर से पेंशन की राशि अंतरित करेंगे. उस दिन निर्धारित समय पर राशि अंतरण से संबंधित जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं वार्ड स्तर पर कार्यक्रम होगा. सचिव के निर्देश के आलोक में कार्यक्रम के सफल संचालन के निमित पंचायतों के सभी वार्डो तक वृहत स्तर पर लाभुकों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने आदेश जारी किया है. डीएम की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिले में 2844 आंगनबाड़ी केन्द्रों, 231 पंचायत सरकार भवन व पंचायत भवन एवं 229 विद्यालयों को सन्निहित करते हुए कार्यक्रम स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है. निर्धारित स्थलों पर कार्यक्रम के सुचारू संचालन के निमित नोडल नामित किये गये है. कार्यक्रम में सभी छह पेंशन योजना के लाभुको की भागीदारी सुनिश्चित करायी जानी है एवं मुख्यमंत्री द्वारा बढ़ी हुई पेंशन की राशि का डीबीटी के माध्यम से अंतरण का एवं उनके संदेश का लाईव प्रसारण किया जायेगा. लाइव प्रसारण उपलब्ध संसाधन यथा टेलीविजन स्क्रीन, लेपटॉप, टेबलेट, मोबाईल आदि के उपयोग कर लाभुकों की भागीदारी सुनिश्चित करायी जानी है. आदेश के अनुसार जिला स्तर का कार्यक्रम एनआईसी सभागार में होगा. जबकि प्रखंड स्तर कार्यक्रम संबंधित प्रखंड कार्यालय का सभागार, पंचायत स्तर का कार्यक्रम पंचायत सरकार भवन या पंचायत भवन, वार्ड स्तर का कार्यक्रम आंगनबाड़ी केन्द्र या विद्यालय स्तर पर होगा. जिला स्तर पर एनआईसी सभागार, कटिहार में कार्यक्रम के आयोजन के लिए सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग उत्तरदायी होंगे. वे इस निमित लाभुकों की उपस्थिति के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करायेंगे. प्रखंड स्तर पर बीडीओ को मिली पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी डीएम की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तरदायी होंगे एवं इसके लिए वे सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा से समन्वय स्थापित कर सभी व्यवस्था करते हुए 100 लाभुकों की भागीदारी सुनिश्चित करायेंगे. प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी होंगे. पंचायत स्तर व राजस्व ग्राम स्तर पर भी कार्यक्रम होंगे. पंचायत स्तर व राजस्व ग्राम स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए संबंधित बीडीओ को पर्यवेक्षक नामित किया गया है. जिनका दायित्व होगा कि प्रखंड स्तरीय अधीनस्थ पदाधिकारियों यथा- प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, जीविका आदि के माध्यम से उनके मानवबल की सहायता प्राप्त कर पंचायत व राजस्व ग्राम स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का सुचारू संचालन करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

