बरारी मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना अन्तर्गत मंगलवार को दिन के ग्यारह बजे मुख्यमंत्री संवाद का आयोजन चार केन्द्रों पर किया जायेगा. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कनीय अभियंता शिव शंकर कुमार ने बताया कि नार्थ बिहार पावर डिस्ट्री व्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा सेक्सन अन्तर्गत सभी विद्युत उपभोक्ता, जनप्रतिनिधि व राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओ को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है. इस योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओ का माह जुलाई के खपत के आधार पर अगस्त माह का विपत्र वितरण किया जा रहा है. उपभोक्ताओ को 125 यूनिट तक का मुफ्त विद्युत विपत्र प्राप्त भी हो रहे है. इसको लेकर प्रत्येक विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के चार स्थलों श्री गुरु नानक कन्या उवि गुरुबाजार, उत्क्रमित उमावि बड़ी भैसदीरा, जीविका केंद्र कालिकापुर एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय गुंजरा विसनपुर में सभी चयनित संवाद स्थल पर एलईडी टीवी के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधा संवाद करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

