बरारी. लक्ष्मीपुर सरदार नगर निवासी स्व प्रतिपाल सिंह का इकलौता पुत्र सरदार रवि सिंह (28 वर्ष) अपने परिवार संग छठ पर्व मना रहा था. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ भी दिया. छन घाट की गतिविधि पर रील भी बनाया. संध्या में अपने परिवार व दोस्तों से मिला. रात्रि में घर में सोया कि सुबह छठ घाट जाना है, लेकिन ईश्वर को कुछ और हीं मंजूर था कि वह सुबह उठा तो उसे सीना में अचानक ऐसा दर्द हुआ, परिवार के लोग घबरा गये. लोग पूजा में लीन थे. बाजे की आवाज से कुछ भी पता चला पाना मुश्किल हो रहा था. लोगों के सहयोग से किसी तरह उसे सीएमसी बरारी लाया गया, जहां डॉक्टर मुशर्रफ हुसैन ने उसे मृत घोषित कर दिया. रवि सिंह की माता, बहनें भी पहुंची. इकलौते पुत्र व भाई की मौत देख कोहराम मच गया. बहन सिमरन कोर ने काढ़ागोला घाट पर अपने भाई रवि सिंह को अश्रुपूर्ण नेत्रों से मुखाग्नि दी. रवि बरारी हाट पर वकील चौधरी की खाद दुकान में काम करता था. रवि की असामयिक निधन पर प्रधान रंजीत सिंह, डब्बू सिंह, अमरजीत सिंह, बीरेंद्र सिंह बोबी, अमरजीत सिंह विक्की, भगत सिंह आदि ने शोक जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

