अमदाबाद प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत के लक्खी टोला गांव के अग्नि पीड़ित परिवारों को सहायता राशि का चेक दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात लक्खी टोला में अगलगी की घटना में दो परिवारों का घर जल गया था. अग्नि पीड़ित परिवारों को पूर्व में पॉलीथीन सीट एवं डिग्निटी किट अंचलाधिकारी ने वितरण किया गया था. गुरुवार को राजस्व पदाधिकारी अनुपम कुमार, दुर्गापुर पंचायत के मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह की मौजूदगी में अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी ने अग्नि पीड़ित मोसमात दुखनी देवी, सोनू पासवान को 12000 का चेक वितरण किया गया. मौके पर स्नेहा कुमारी ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवारों को पूर्व में पॉलीथिन सीट व डिग्निटी कट दिया गया था. गुरुवार को प्रति परिवार को 12000 सहायता राशि की चेक पीड़ित परिवारों को दिया गया. मौके पर मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह, राजस्व पदाधिकारी अनुपम कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है