अमदाबाद. अमदाबाद प्रखंड में सिरवा पूजा के मौके पर चरक ऋषि की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गयी. सिरवा पूजा को लेकर अमदाबाद बाजार में रविवार एवं गोपालपुर चौक पर सोमवार को चरक ऋषि पूजा अर्चना की गयी. इसमें करीब 30 फीट लंबा सागवान या सखुआ के एक तना में बांस को बांधकर टी आकार का बनाया जाता है. उसमें दोनों तरफ रस्सी बांधकर बारी-बारी से कई श्रद्धालु उसे पकड़कर घुमाते हैं. लोगों की मान्यता है कि चरक ऋषि की पूजा करने से सुख समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है. इसे लेकर अमदाबाद बाजार चरक ऋषि के पूजा वाले स्थान एवं गोपालपुर चौक स्थित चरक ऋषि की पूजा अर्चना वाले स्थान पर काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे. पूजा देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे. सिरवा पूजा के मौके पर प्रखंड में वृहद पैमाने पर लोग पतंग उड़ाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

