28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सजा चांद बाजार, पूरी रात होती रही खरीदारी

सजा चांद बाजार, पूरी रात होती रही खरीदारी

Audio Book

ऑडियो सुनें

– ईद के दिन पूर्व लगे बाजार में हजारों की भीड़ खरीददारी के लिए जुटी, पैदल चलना भी हो रहा था मुश्किल कटिहार चांद का दीदार रविवार को होने के साथ ही ईद सोमवार को मनेगा. ईद से एक दिन पूर्व रविवार को लोग पर्व की अंतिम तैयारी में जुटे रहे. लोगों ने रमजान पाक महीना का रविवार को आखिरी दिन रोजा रखा. संध्या कई स्थानों पर गंगा जमुनी रिश्ते का पैगाम देते हुए हिंदू और मुस्लिम सभी मिलकर एक साथ इफ्तार भी किया सुबह बाजार में ईद पर्व को लेकर काफी चहल पहल रही. लोग पर्व की खरीदारी को लेकर बाजार में अंतिम तयारी में जुटे रहे. रविवार को अंतिम दिन भी कई लोग खरीदारी करते हुए नजर आये. मुंह मीठा करने को लेकर बाजार में सवई की खरीदारी खूब हुई. पहले से चली आ रही परंपरा के तहत ईद का त्यौहार किस खुशी का त्यौहार है. सभी का मुंह मीठा करना यह रस्म चली आ रही है. ईद पर लोगों को आमंत्रित कर सवई खिलाकर इस खुशी के मौके पर मुंह मीठा जरूर कराते हैं. चांद का दीदार होने के साथ रविवार की शाम मंगलबाजार में लगा चांद बाजार चांद का दीदार होने के साथ ही शहर के मंगल बाजार में रविवार को चांद बजार सजा.चांद बाजार में खरीदारी करने को लेकर लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. रात भर लोग बाजार में खरीदारी करते रहे. बाजार में भीड़ इतनी ज्यादा रही कि पांव रखने तक जगह नहीं थी. कपड़े, जूते, चप्पल, साड़ियां घर को सजाने के लिए साजो सामान आदि रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाले सामानों की बिक्री को लेकर पूरे बाजार में दुकान सजे हुए रहे. चांद बाजार नगर थाना से लेकर गांजा गली मस्जिद तक लगी थी. पूरा बाजार रंग बिरंगी लाइटों से चमक रहा था. दोपहर से ही बाजार में भारी भीड़ हो गयी. बच्चे, युवा, महिला सभी बाजार में खरीदारी को लेकर उमड़ पड़े थे. कम दरों पर सामानों के खरीदारों को अपनी ओर आवाज लगाकर आकर्षित किया जा रहा था. सुरक्षा के दृष्टिकोण से ही कई इंतजाम किए गए थे. बाजार में खरीदारी करने के लिए लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. नगर थाना से बाटा चौक जाने वाली सड़क के आवागमन को दोपहर से ही बेरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया था. सिर्फ पैदल चलने वालों के लिए ही आवागमन में छूट रही. वाहन रिक्शा, टोटो, बाइक गाड़ी सभी के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था. बता दें कि चांद बाजार की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पर चांद बाजार के दिन लगने वाले बाजार में कम दरें पर अच्छी-अच्छी चीजें बिकती है. चांद बाजार के दिन दुकानदार दिल खोलकर कम दरों पर दुकान के सामान की बिक्री करते हैं. जहा लोग जमकर खरीदारी करते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel