फलका प्रखंड के बरेटा गांव में बिहार सरकार भवन में गुरूवार को जनसुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह का सम्मान समारोह व आमसभा का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में प्रदेश व जिला के जनसुराज पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. जनसुराज पार्टी के कोढ़ा विधान सभा के संयोजक मासूम अली, नितेश कुमार ने बताया की गुरुवार को बरेटा गांव में बिहार सरकार भवन के प्रांगण में शाम चार बजे जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू सिंह का कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है. इस सम्मान समारोह के बाद आम सभा का भी आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

