कटिहार. जिले में आपसी भाईचारा, गंगा जमुना तहजीब में शांतिपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने की अपील जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने की है. डीएम ने कहा कि जिलान्तर्गत हर पर्व, त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में अच्छे से मनाये जाने की परम्परा रही है. उसके मद्देनजर इस होली के त्योहार को जिले में शांतिपूर्ण वतावरण में सम्पन्न कराने के लिए सभी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. उम्मीद है कि इस होली के त्योहार को भी शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करायेंगे. उन्होने कहा कि होली के अवसर पर रंग, गुलाल, कीचड़ आदि से खेलने का परंपरा रही है. इस त्योहार के अवसर पर किसी को भी अभद्र एवं अश्लील तरीके से होली खेलने की इजाजत नहीं दी जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को जबरदस्ती रंग या अबीरर नहीं लगाया जाना चाहिए. साथ ही कहीं भी किसी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर किया गया तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि अफवाहों से सावधान रहने की जरूरत है. अगर किसी तरह की सूचना है तो तुरंत स्थानीय पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी को दें अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने कहा कि वर्तमान समय में मुस्लिम समुदाय का पवित्र रमजान माह चल रहा है. शुक्रवार या शनिवार को होली का त्यौहार मनाया जायेगा. साथ शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अदा करने की परंपरा रही है. ऐसे में सभी को एक दूसरे का सम्मान करते हुए पर त्यौहार का आनंद उठाएं. डीएम ने कहा कि होली को लेकर जिला के विभिन संवेदनशील एव अति संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है. साथ ही सभी प्रखंडो में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी तथा उक्त अवसर पर विधि व्यावस्था संधारण के लिए दंडाधिकारियों एवं पदाधिकारियो की भी प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है और पूर्व में चिन्हित असमाजिक तत्वों पर कानुनी कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है