26.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ईद, रामनवमी त्योहार को सौहार्द से मनायें, डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई

ईद, रामनवमी त्योहार को सौहार्द से मनायें, डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई

Audio Book

ऑडियो सुनें

बरारी ईद व रामनवमी का त्योहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर बरारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बीडीओ देवाशीष मिश्रा, थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार की संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ व थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि सरकार के निर्देश हैं कि डीजे कर्तई नहीं बजेगा. डीजे संचालक से दो लाख का बांड थानाध्यक्ष ने बनावाया. उन्होंने बताया कि अश्लील गाना या हुड़दंगी करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा. उद्घोषक यंत्र दो बजे रात्री के बाद बंद रहेगा. हवनि प्रदूषण पर कार्रवाई की जायेगी. जुलुस निकालने के लिए रुट चार्ट के साथ लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. पदाधिकारी ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, समाजसेवी अपने अपने क्षेत्र में ईद एवं रामनवमी का त्योहार को शांति के साथ सम्पन्न कराने में सहयोग करें. बैठक में पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अमरजीत सिंह, मुखिया नवल किशोर कौशिक, कौशल किशोर यादव, उपमुख्य पार्षद अमन कुमार, अमरेन्द्र सिंह, धनजीत यादव, सरपंच श्याम यादव, चन्द्रमोहन सिंह, सरपंच राजेश कुमार सिंह, भाजपा नेता राजीव भारती, जदयू नेता चन्द्रमोहन सिंह, लक्की सिंह, हेमंत चौहान, सरपंच अमीत यादव, धनवीर सिंह, परमजीत सिंह, गुड्डु गुप्ता, तारकेश्वर भारती, राकेश रोशन, भाजपा अध्यक्ष विक्की कुमार, राजद नेता टिंकू यादव, रोहित सिंह, पूर्व समिति संजय यादव, अरविंद पाूद्दार, दिलफराज सहित डीजे संचालक एवं गणमान्य ग्रामीण बैठक में मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel