कदवा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लंबे समय से रिक्त पड़े पदों के लिए उप चुनाव की प्रक्रिया शुरू गई है. रिक्त पदों के लिए पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दिया गया है. नामांकन तिथि 14 से 20 जून तक है. नाम वापसी की तिथि 25 जून है. बीडीओ मुर्शीद अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 9 रिक्त पदों पर चुनाव करायी जायेगी. इन पदों के लिए आरक्षण श्रेणी पूर्व से तय कर दी गई है. संबंधित पंचायतों एवं पदों का विवरण सागरथ में पंचायत समिति सदस्य पिछड़ा वर्ग, धपरसिया पंचायत में ग्राम कचहरी पंच के लिए अनुसूचित जनजाति, कुम्हड़ी पंचायत पंच अनारक्षित, तेतालिया पंचायत पंच अनुसूचित जाति, तैयाबपुर पंच अनारक्षित, मधाईपुर पंचायत पंच अनारक्षित, कदवा पंचायत ग्राम पंचायत सदस्य पिछड़ा वर्ग, शेखपुरा पंचायत सदस्य अनारक्षित, रिजवानपुर पंचायत से पंचायत सदस्य अनुसूचित जाति, प्रतीक आवंटन 26 जून, मतदान की तिथि 9 जुलाई तथा मतगणना की तिथि 11 जुलाई की घोषणा कर दिया गया है. प्रखंड क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

