कानफोड़ू भोंपू प्रचार-प्रसार वाहन के साथ डोर टू डोर पहुंच रहे प्रत्याशी
कटिहार. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 द्वितीय चरण होने में अब महज एक सप्ताह शेष रह गये हैं. द्वितीय फेज के तहत जिले में 11 नवंबर को मतदान होना है, जबकि गिनती 14 नवंबर को होनी है. ऐसे में मैदान में उतरे जिले के सभी सात विधानसभा से 87 प्रत्याशी मैदान मारने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कानफोड़ू भोंपू के साथ प्रचार-प्रसार के लिए डाेर टू डाेर सभी प्रत्याशी पहुंचने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सातों विधानसभा में इस बार कांटे की टक्कर होने का कयास आम मतदाताओं द्वारा लगाया जा रहा है. सबसे अधिक कटिहार का सदर विधानसभा 63 को हॉट सीट के रूप में देखा जा रहा है. सदर विधानसभा 63 में कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रसार-प्रसार के दौरान एक दूसरे प्रत्याशियों के जाने पहचाने मतदाता होने के कारण मतदाता प्रत्याशियों को खूब छकाने में लगे हुए हैं.पसोपेश में हैं सभी नेता व उम्मीदवार
मतदाताओं को लाख रिझाने के बाद भी अब तक सामने नहीं आने से दल के नेता हो या निर्दलीय, सभी पसोपेश में हैं. मतदाताओं के घर एक होकर निकलते नहीं कि दूसरा उनके घर पहुंच जा रहे हैं, इससे दलीय नेता हो या निर्दलीय काफी परेशान हैं. हालांकि यह दिगर की बात है कि सभी कह रहे हैं कि इस बार आमजनता उनके साथ बाजी मार ही लेंगे. आम मतदाता किसके साथ हैं, यह तो आने वाले 14 को होने वाली मतगणना के दिन ही सामने आयेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

