16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग के यूडीआईडी व प्रमाणीकरण को पांच प्रखंड में लगेगा शिविर

दिव्यांग के यूडीआईडी व प्रमाणीकरण को पांच प्रखंड में लगेगा शिविर

शिविर की सफलता को लेकर कर्मियों के साथ सहायक निदेशक ने की बैठक कटिहार असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम बनाकर प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रवार रोस्टर तैयार किया गया है. विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा यूडीआईडी निबंधन एवं निर्माण के साथ-साथ नये दिव्यांगजनों का सर्वे एवं प्रमाणीकरण किया जाना है. इस विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा जिला में नये दिव्यांगजनों का सर्वे कर उसका निबंधन यूडीआईडी के लिए पोर्टल पर किया जाना है. ताकि छूटे हुए या नये दिव्यांगजनों को योजनाओं के लाभ से आच्छादित किया जा सके. शिविर को सफल बनाने को लेकर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने बारसोई, प्राणपुर, कदवा, बरारी एवं फलका में कार्यरत कार्यपालक सहायक व डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के साथ सोमवार को बैठक किया. बैठक में शिविर में अधिकाधिक दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड का लाभ पहुंचाने के लिए आवश्यक बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में जानकारी दी गयी कि 18 मार्च को बारसोई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाया जायेगा. 21 मार्च को कदवा, 24 मार्च को बरारी तथा 25 मार्च को प्राणपुर व फलका के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाया जायेगा. सहायक निदेशक ने बताया कि दिव्यांगजनों को उक्त शिविर में आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो के साथ शिविर में चिकित्सकों के द्वारा भौतिक जांच कराकर दिव्यांगजनों का निबंधन एवं प्रमाणीकरण किया जायेगा. ताकि सम्बल योजना के तहत सहायक उपकरण एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिल सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें