सौहार्द पूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील प्रतिनिधि, कटिहार. शहर में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली संपन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें वार्ड पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि, क्षेत्र के गणमान्य व बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए. थानाध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों से होलिका दहन में ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग कम करने तथा इसे घर व मोहल्ले से दूर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस समय आग लगने की घटना अत्यधिक हो रही है, ऐसे में संवत जलाने के लिए खाली जगह का उपयोग करें. संवत जलाते समय बालू एवं पानी का भंडारण कर रखें ताकि आग जैसी आपदा से निपटा जा सके. उन्होंने कहा कि जब तक संवत पूरी तरह बुझ न जाये तब तक वहां से नहीं हटे. संवत में कम मात्रा में लकड़ी समेत अन्य जलावन का प्रयोग करें. जबकि होली को लेकर थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा जबरन किसी को रंग न लगायें. डीजे पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा तथा फूहड़ गाना नहीं बजाएंगे. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि, वार्ड प्रतिनिधि, एवं बुद्धिजीवियों से अपील की कि हुड़दंगी पर नजर बनाये रखेंगे तथा इसकी सूचना पुलिस को उपलब्ध कराएंगे. ताकि शहर में सौहार्द बना रहे. थानाध्यक्ष ने कहा कि होली को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. सभी चिन्हित स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहेंगे. इसके अतिरिक्त मोटरसाइकिल गश्त कर भी शहर का भ्रमण कर हर गतिविधि पर नजर बनाये रखेंगे. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट तौर पर कहा कि होली के दिन रमजान का जुमा है, इसलिए सभी अपना त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं. मौके पर वार्ड पार्षद आलोक कुमार, विपिन कुमार चौबे, खालिद, दीपक कुमार, मिस्टर, सौरभ मालाकार सहित पुलिस पदाधिकारी में नवल किशोर सिंह, आकाश कुमार, विवेक कुमार व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है