बरारी नगर पंचायत बरारी के वार्ड संख्या पांच निवासी जागेश्वर उच्च विद्यालय गुरुबाजार के सेवानिवृत शिक्षक महान गणितज्ञ श्रीकिशोर सिंह 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड़ गये. निधन पर प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. मंगलवार को गंगा घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए सैंकड़ो लोग उमड़ पड़े. निधन में उनके पौत्र रवि सिंह ने बताया कि मेरे दादा महान गणितज्ञ थे. उच्च विद्यालय चापर हाट कटरिया में 1956 में गणित शिक्षक के रूप में ज्वाइनिंग किया. कलानंद उच्च विद्यालय गढ़बनेली पूर्णिया में 1960 से 1970 तक सेवा दिये. फिर 1970 में जागेश्वर उच्च विद्यालय में स्थानांतरण हुआ. जहां 1995 तक इसी विद्यालय में अपने सेवा देकर सेवानिवृत हुए. उनके निधन पर उनके शिष्य डीएसपी वैदिक पाठक, विमल मालाकार, सरदार कुलवंत सिंह, उपमुख्य पार्षद अमन कुमार विधान पार्षद प्रतिनिधि राजीव कुमार भारती, अमरेन्द्र सिंह संजू, सुजीत चौधरी, शिक्षाविद् भागवत भगत, ओमप्रकाश गुप्ता, अजय भारती, जीतेन्द्र यादव, मिथिलेश सिंह, लक्ष्मीपुर गुरुद्वारे के प्रधान प्रदीप सिंह, शनिंदर सिंह. एतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढ़ागोला साहिब प्रबंध कमेटी के प्रधान रंजीत सिंह आदि ने निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है