– कटिहार जिले में गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू कटिहार निर्वाचक सूची का गहन पुनरीक्षण 2025 एवं 1200 से अधिक निर्वाचक के मानक के आधार पर मतदान केन्द्र के युक्तिकरण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने यह जानकारी दी. उन्होंने पत्रकारों से जानकारी साझा करते हुए कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दिशानिर्देश के आलोक में अर्हता तिथि 01-07-2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण एवं 1200 मतदाता वाले मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रम प्राप्त हुआ है. डीएम ने कहा कि गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में 25 जून से 26 जुलाई तक सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा घर-घर जा कर मतदातओं का सत्यापन का कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हों. ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो और मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहें. डीएम ने कहा कि बिहार में पिछला गहन पुनरीक्षण 2003 में किया गया था. वर्तमान में तेजी से हो रहा शहरीकरण, लगातार होने वाले प्रवासन, नये युवाओं का 18 वर्ष की आयु पूरी कर मतदाता बनने की पात्रता प्राप्त करना, मृत्यु की जानकारी का समय पर न मिलना तथा अवैध विदेशी नागरिकों के नाम सूची में दर्ज हो जाना जैसी स्थितियों के कारण आयोग द्वारा गहन पुनरीक्षण का निर्णय लिया गया है. ताकि त्रुटिरहित और विश्वसनीय मतदाता सूची तैयारी की जा सके. मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान मौजूद थे. बीएलओ घर- घर जाकर वोटर का करेंगे सत्यापन डीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कटिहार जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में करीब 22 लाख से अधिक मतदाता है. विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे. सत्यापन के क्रम बीएलओ प्रतयेक घर जाकर पहले से भरे हुए एन्यूमरेशन फॉर्म (दो प्रतियों में) वितरित करेंगे और उन्हें भरने में मतदाताओं का मार्गदर्शन करेंगे. बीएलओ कम से कम तीन बार दोबारा जाकर फॉर्म संग्रह करने का प्रयाय करेंगे. हर मतदाता को यह फॉर्म आवश्यक जानकारी एवं स्वप्रमाणित दस्तावेजों के साथ भरकर बीएलओ को देना होगा. बीएलओ द्वारा फॉर्म जमा करने के बाद, एक प्रति अपने पास रखी जायेगी और दूसरी प्रति पर स्वीकृति की रसीद देकर वह मतदाता को लौटा दी जायेगी. बीएलओ द्वारा प्राप्त फॉर्म और संलग्न दस्तावेज बीएलओ या ईसीआईनेट मोबाईल ऐप के माध्यम से अपलोड किये जाएंगे और फिर संबंधित ईआरओ या एईआरओ को रिकॉर्ड के लिए जमा किये जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि इच्छुक मतदाता प्री- फिल्ड एन्यूमरेशन फॉर्म को ऑनलाईन डाउनलोड कर सकते है तथा भरा हुआ फॉर्म और दस्तावेज भी ऑनलाईन अपलोड कर सकते है. ऑनलाईन फॉर्म भरने वालों को दस्तावेजों का सत्यापन भी घर पर होगा. यदि किसी मतदाता ने ऑनलाईन माध्यम से फॉर्म और दस्तावेज अपलोड किये है तो बीएलओ उनके घर जाकर दस्तावेजो का सत्यापन करेंगे. 590 मतदान केंद्र चिन्हित डीएम ने कहा मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण 1200 निर्वाचकों के मानक आधार पर किया जाना है. विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार 1200 से अधिक निर्वाचकों वाले मतदान केन्द्र की सूची की सूची जारी की गयी है. कटिहार जिले में कुल सात विधानसभा क्षेत्र में 1200 मतदाता वाले कुल 590 मतदान केंद्र है. इसमें कटिहार विधानसभा क्षेत्र में 68, कदवा में 94, बलरामपुर में 98, प्राणपुर में 82, मनिहारी में 84, बरारी में 78 व कोढ़ा में 86 मतदान केंद्र शामिल है. डीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी मतदाता को दो किलोमीटर से अधिक दूरी या प्राकृतिक बाधा पार करके मतदान केन्द्र तक न जाना पड़े..मतदान केन्द्र के पुर्नगठन में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशो का अनुपालन किया जा रहा है..नये मतदान केन्द्र के निर्धारण से सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो से परामर्श लिया जायेगा. ताकि पारदर्शिता और सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके. 30 को मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण का प्रारूप सूची का प्रकाशन उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के पूर्व दिनांक 25 से 26 जून तक शत-प्रतिशत मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कार्य संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के माध्यम से पूर्ण कराया जाना है. 1200 निर्वाचकों के मानक के आधार पर मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण का प्रारूप सूची दिनांक 28-06-2025 तक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्तर पर तैयार कर लिया जाना है तथा दिनांक 29-06-2025 के पूर्वाह्न तक प्रारूप सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा. ताकि दिनांक 30-06-2025 को युक्तिकरण का प्रारूप प्रकाशन किया जा सकें तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो की बैठक आयोजित कर उन्हें प्रारूप सूची उपलब्ध करायी जा सकें. दिनांक 30-06-2025 को प्रारूप प्रकाशित मतदान केन्द्रों की सूची के आधार पर उसी दिन से 06-07-2025 तक सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो से दावा व आपत्ति प्राप्त किया जायेगा. प्राप्त दावा-आपत्ति का दिनांक 08-07-2025 तक स्थलीय जांच कर निराकरण की कार्रवाई की जायेगी. पुनः दिनांक 09-07-2025 से 10-07-2025 के बीच मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल, सांसद व विधायक के साथ बैठक आयोजित की जायेगी. इन 11 दस्तावेज निर्धारित ★ केंद्रीय, राज्य व पीएसयू के नियमित कर्मचारी, पेंशनभोगी को निर्गत कोई पहचान पत्र, पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) ★ सरकार, स्थानीय प्राधिकरण, बैंक, डाकघर, एलआईसी, पीएसयू द्वारा भारत में 01-07-1987 से पूर्व निर्गत किया गया कोई भी पहचान पत्र, प्रमाणपत्र, दस्तावेज ★ सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र ★ पासपोर्ट ★ मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालयों द्वारा निर्गत मैट्रिकुलेशन या शैक्षणिक प्रमाण पत्र ★ सक्षम राज्य प्राधिकार द्वारा निर्गत स्थायी निवास प्रमाण पत्र ★ वन अधिकार प्रमाण पत्र ★ पसक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत ओबीसी, एससी, एसटी या कोई जाति प्रमाण पत्र ★ राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (जहां यह उपलब्ध हो) ★ राज्य व स्थानीय प्राधिकारों द्वारा तैयार किया गया पारिवारिक रजिस्टर ★ सरकार की कोई भी भूमि या मकान आवंटन प्रमाण पत्र मतदान केंद्र व बीएलओ की स्थिति विस क्षेत्र मतदान केंद्र बीएलओ सुपरवाइजर ———- ———– ——— ————– कटिहार 294 294 30 कदवा 287 287 34 बलरामपुर 356 356 36 प्राणपुर 332 332 39 मनिहारी 308 308 32 बरारी 288 288 31 कोढ़ा 301 301 36 ——— ——— ——— कुल 2166 2166 238
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

