22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्रकारिता दिवस पर रक्तदान महोत्सव का आयोजन

पत्रकारिता दिवस पर रक्तदान महोत्सव का आयोजन

कटिहार मारवाड़ी युवा कटिहार व मारवाड़ी युवा मंच कटिहार जागृति की ओर से शुक्रवार को शहर के अग्रसेन भवन में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम महापौर उषा देव अग्रवाल एवं मंच के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की. जहां बड़ी संख्या में युवाओं, पत्रकारों और रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पत्रकारों को संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया. कई लोगों ने रक्तदान भी किया. जहां रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं बैज देकर सम्मानित किया गया. समाज में जागरूकता, सहयोग और सेवा की भावना को बढ़ावा देने वाला यह आयोजन युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बना. शाखा अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने कहा की मारवाड़ी युवा मंच कटिहार एवं कटिहार जागृति हर साल पत्रकारिता एवं रक्तदान दिवस मनाती आ रही है. इस अवसर पर कटिहार शाखा के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विकास खण्डेलिया, कोषाध्यक्ष प्रियांशु अग्रवाल, राम निवास शर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष अमित सुरेका, राहुल मुरारका, यश चौधरी, चेतन चौधरी, रितेश अग्रवाल, सुमित मुकीम, मनीष नाहटा, निक्कू जैजानी, हेमंत केडिया, महिला शाखा अध्यक्ष खुशबू अग्रवाल, सचिव तृषा मित्तल, कोषाध्यक्ष सरिता गोयंका, कोकिला अग्रवाल, रुचि अग्रवाल,पूजा अग्रवाल, संदीपा चनानी, सुनीता गोयंका आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel