21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार पुलिस केन्द्र में रक्तदान शिविर, 24 यूनिट ब्लड संग्रहित

ब्लड सेंटर सदर अस्पताल के तत्वावधान में पुलिस केंद्र कटिहार में रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

कटिहार.

ब्लड सेंटर सदर अस्पताल के तत्वावधान में पुलिस केंद्र कटिहार में रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 24 यूनिट रक्त सफलता पूर्वक संग्रहित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) हरिनारायण सिंह ने स्वयं रक्तदान कर किया. सभी को इस कार्य के लिए प्रेरित किया. उद्घाटन के बाद डीएसपी हरिनारायण सिंह ने कहा कि रक्तदान एक जीवनदायी कार्य है. जिससे न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचती है. बल्कि रक्तदाता स्वयं भी स्वस्थ रहता है. उन्होंने कहा कि नियमित रक्तदान करने से कई तरह की बीमारियों जैसे कैंसर, हृदय रोग, स्कीन संबंधी समस्या सहित अन्य स्वास्थ्य जोखिम कम होने की संभावना रहती है. उन्होंने पुलिस कर्मियों और आमलोगों से अपील की कि वे आगे आकर समाज के हित में अधिक से अधिक रक्तदान करें. शिविर का सफल संचालन डॉ बैद्यनाथ, मीनू कुमारी, रेशमा प्रवीण, परवेज जाफर अशर्फी ने किया. रक्तदान करने वाले पुलिसकर्मियों में हरिनारायण सिंह, रोहित कुमार, किरण कुमारी, विनोद कुमार, कृष्ण कांत, अर्थेंद्र कुमार, चंदन कुमार, दुर्गा नंद कुमार साहू, नवीन कुमार कामत, रवि कुमार, मृत्युंजय कुमार, राजा राम कुमार, श्रवण कुमार, अजय कुमार मांझी, महंत राम, सुमित कुमार, रवि प्रकाश सिंह, आदित्य कुमार, छोटू कुमार, दीपक कुमार, प्रिंस कुमार, चंदन कुमार, राजकुमार यादव व महेंद्र प्रताप सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel