फलका थाना क्षेत्र के पीरमोकाम पंचायत के नाकी गांव का मामला
फलका. फलका थाना क्षेत्र के पीरमोकाम पंचायत के नाकी गांव में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया. इसमें करेंट लगने से घायल भाजपा युवा मोर्चा के सक्रिय सदस्य मिथुन चौधरी 25 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना से प्रखंड भाजपा परिवार में मातम छा गया है. परिजनों के अनुसार मिथुन चौधरी अपने कामत पर कार्य कर रहे थे. इसी दौरान वह बिजली के करंट की चपेट में आ गये. करंट लगते ही वह बुरी तरह झुलस गये. आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें मीरगंज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों के प्रयास के बावजूद उनकी स्थिति गंभीर होती चली गयी. देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मिथुन की मौत से गांव में शोक का माहौल है. युवा होने के साथ-साथ वे स्थानीय स्तर पर पार्टी गतिविधियों में काफी सक्रिय रहते थे. उनके निधन से पार्टी कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश और शोक देखा जा रहा है. खबर सुनते शनिवार अहले सुबह कोढ़ा विधायक कविता पासवान, जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल, पीरमोकाम पंचायत के मुखिया बिनोद मिर्धा, रहटा मुखिया राजेश रंजन, भाजपा अध्यक्ष परमानंद शर्मा, अनुज मंडल पैक्स अध्यक्ष विपिन मंडल ने शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना जाहिर की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

