कटिहार. भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय में वक्फ सुधार जन जागरण अभियान समिति की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में विधानसभा प्रभारी विधानसभा संयोजक मुख्य रूप से शामिल हुए. जिलाध्यक्ष मनोज राय ने वक्फ कानून की तारीफ करते हुए कहा कि इस कानून को लेकर बिहार प्रदेश द्वारा बिहार के सभी जिलों में वक्फ सुधार जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार द्वारा वक्फ संशोधन कानून लाया गया है. दूसरी और विपक्षी द्वारा अलग-अलग भ्रांतियां फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. जिला अध्यक्ष ने सभी विधानसभा प्रभारी विधानसभा संयोजक के साथ बैठक कर कटिहार जिले में इस कानून के बारे में एक बड़ा कार्यक्रम के तहत गरीब मुसलमानों को वक्फ कानून की अच्छाई और फायदे बताने का कार्य किया जायेगा. वक्फ कानून को लेकर जिला में वक्फ सुधार जन जागरण अभियान समिति बनाई गई है. जिला महामंत्री सौरभ मालाकार को जिला संयोजक, दिलीप वर्मा, शांति जायसवाल, सइद अनवर को सह संयोजक बनाया गया है. बैठक में भाजपा जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, गोविंद अधिकारी, जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी, राघवेंद्र सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, प्रकाश शर्मा, जिला मंत्री धर्मनाथ तिवारी, आलोक मंडल, कार्यालय मंत्री अजय दास, अरुण सिन्हा, शंभू नाथ चौधरी, शोभन दास, मिहीर मुखर्जी, संजय पटेल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

