12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसआईआर के जरिए भाजपा रच रही साजिश

एसआईआर के जरिए भाजपा रच रही साजिश

– वोट चोरी वाले आरोप पर प्रेस वार्ता कर कांग्रेसियों ने दी जानकारी कटिहार नेता विपक्ष राहुल गांधी के वोट चोरी वाले आरोप पर कटिहार जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ कुमार के अगुवाई में मिरचाईबाड़ी स्थित एक स्थानीय होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजस्थान के सह प्रभारी कोढ़ा के पूर्व विधायक पूनम पासवान ने कहा कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के इशारे पर चुनाव आयोग के द्वारा वोट चोरी को लेकर महादेवपुरा पर खुलासा किये थे. बताया कि की पांच तरीके से वोटो की चोरी होती है. महादेवपुरा में डुप्लीकेट मतदाता 11965 फर्जी एवं अमान्य पता 40009 एक ही पता पर कई मतदाता 10452 अमान्य फोटो 4132 फॉर्म सिक्स का दुरुपयोग 33693 पकड़े गये. विपक्षी नेताओं के खुलासे के बाद उनको डराया धमकाया जा रहा है. राहुल गांधी की टीम ने पूरे 6 महीना जांच कर खुलासा किया. चुनाव आयोग ने कानून बदलकर डेढ़ महीना में सीसीटीवी फुटेज को ही हटा दिया. पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम राय ने कहा कि अब बिहार में चुनाव चोरी करने की एसआईआर के जरिए भाजपा साजिश रच रही है. जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग पहले ईवीएम के जरिए घोटाला कर रही थी अब वोटर लिस्ट के जरिए वोट चोरी करने का काम कर रही है. जिसे जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने बताया कि 17 से नेता विपक्ष राहुल गांधी मताधिकार बचाव यात्रा पर बिहार के मतदाताओं से अलग-अलग जिलों में जाकर मिलेंगे. कटिहार भी वे आयेंगे उसकी तैयारी चल रही है. एआईसीसी ऑब्जर्वर दीनबंधु बोयपाय, आईटी सेल के जिला अध्यक्ष विक्रम पासवान, जिला कांग्रेस महासचिव मशरुर आलम, पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव राकेश यादव, खेलकूद प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पंकज यादव, पूर्व जिला कांग्रेस प्रवक्ता माधव पांडे मुख्य रूप से मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel