13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 को पूर्णिया में पीएम के जनसभा को सफल बनाने को भाजपा ने की बैठक

15 को पूर्णिया में पीएम के जनसभा को सफल बनाने को भाजपा ने की बैठक

– प्रचार वाहन को रवाना कर आमंत्रण पत्र बांटने का दिया गया निर्देश कटिहार 15 सितंबर को पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगमन को सफल बनाने को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा शामिल हुए. जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढ़ा विधायक कविता पासवान, महापौर उषा देवी अग्रवाल, निखिल कुमार चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, चंद्रभूषण ठाकुर, वरुण झा, भाजपा जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, गोविंद अधिकारी शामिल हुए. मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर विशेष रूप से सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार वाहन को भी रवाना किया. प्रदेश महामंत्री ने कहा कि कटिहार जिले से सर्वाधिक संख्या पीएम के जनसभा में शामिल होंगे. इसको ले मंडल वार सभी मंडल में बैठक कर बूथ स्तर से लेकर पंचायत व प्रखंड स्तर से लेकर नगर से सर्वाधिक संख्या में प्रधानमंत्री की जनसभा शामिल होने को लेकर महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विशेष तैयारी को लेकर बैठक किया. सभी कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ आमंत्रण पत्र बांट कर आमलोगों को आमंत्रित करें. इसके लिए व्यापक रूप से सभी विधानसभा में प्रचार प्रसार करने का कार्य करें. मौके पर बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी, अशोक गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, सौरभ कुमार मालाकार, धर्मनाथ तिवारी, पिंटू यादव, आलोक वर्मा, मंजू चंद्रवंशी, सविता शर्मा, मोर्चा अध्यक्ष गौरव कश्यप, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रियंका सिंह, जिला प्रवक्ता पिंटू भगत, महेंद्र झा, शांति जायसवाल, छाया तिवारी, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel