– बिरयानी खरीदने में ग्राहक व दुकानदार के बीच हुआ विवाद – चिकन की बड़ी पीस मांगने पर आग बबूला हुआ दुकानदार – पीड़ित ग्राहक ने बारसोई थाना में कराया प्राथमिकी दर्ज, दुकानदार फरार बारसोई ग्राहक से दुकानदार का चिकन की बड़ी पीस मांगने को लेकर उत्पन्न विवाद पर दुकानदार ने ग्राहक के ऊपर कढ़ाई से खौलता हुआ तेल निकाल कर फेंक दिया. इस घटना में ग्राहक बुरी तरह झुलस गया. ग्राहक की गंभीर स्थिति को देखकर दुकानदार तुरंत दुकान छोड़कर फरार हो गया. इधर स्थानीय लोगों के द्वारा पीड़ित ग्राहक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल बारसोई लाया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. मामले को लेकर ग्राहक मानव दास की ओर से बारसोई थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. दोषी दुकानदार पर कार्रवाई की मांग की गई है. मामला बारसोई स्टेट बैंक के समीप स्थित इंडिया गेट बिरयानी दुकान पर रविवार की रात की है. ग्राहक मानव दास व उसके पिता मानिक दास ने कहा कि बिरयानी दुकानदार सपन दास से बिरयानी में चिकन की बड़ी पीस मांगने पर दुकानदार आग बबूला हो गया. उल्टा-पुल्टा बोलने लगा और चेहरे पर खौलता हुआ तेल डाल दिया गया. इस संबंध में बारसोई थानाध्यक्ष ने कहा कि घायल के द्वारा आवेदन दिए गए हैं. मुकदमा बारसोई थाना में दर्ज कर ली गई है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है