कटिहार कांग्रेस नेता बिपिन सिंह को अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस (एआईसीसी) का राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया गया है. उनकी इस नियुक्ति के बाद उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम बताया है. बिपिन सिंह ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल, संगठन प्रभारी के.राजू, आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया, बिहार प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावूर्ण, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम तथा कटिहार जिला अध्यक्ष सुनील यादव का आभार व्यक्त किया. बिपिन सिंह की नियुक्ति से न केवल आदिवासी कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. बल्कि कटिहार जिले का राजनीतिक प्रभाव भी राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ेगा. युवा नेता होने के नाते उनसे संगठन में नई ऊर्जा और सक्रियता आने की उम्मीद जताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

