अमदाबाद. थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के समीप महानंदा बांध पर बनी पक्की सड़क किनारे बैठे 13 वर्षीय किशोर शेख ईदुल को बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया. जिससे किशोर व बाइक सवार संजय यादव, विनोद यादव दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे. ठोकर से शेख ईदुल को भी गंभीर चोट आयी है. घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस ने घायलों को वहां से लाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है