सड़क हादसे में बाइक सवार दूसरे फाइनेंसकर्मी की स्थिति गंभीर,भर्ती फोटो. 16 अस्पताल में मौजूद परिजन व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि, कटिहार. सहायक थाना क्षेत्र के शिवपुरी के समीप बीते रविवार की रात पिकअप व बाईक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का इलाज जारी है. पुलिस ने मृतक के परिजन के बयान पर स्थानीय थाना में कांड दर्ज कर शव को सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. एक बाइक पर सवार दो फाइनेंन्स कर्मी कलेक्शन कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान शिवपुरी के समीप एक अनियंत्रित पिकअप भान ने उसे टक्कर मार दिया. सरोज महतो 32 वर्ष मिड़चाई बाड़ी एवं सितेश मिश्रा शिवपुरी निवासी गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के मदद से कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान सरोज महतो की मौत हो गयी. सितेश मिश्रा की स्थिति गंभीर स्थिति बनी हुई है. परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां सरोज की मौत की खबर सुनकर परिजनों में चीख पुकार मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही सहायक थाना अध्यक्ष विजय कुमार अपने दलबल के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मृतक की समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना बाबत पुलिस ने स्थानीय थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है