बलरामपुर बलरामपुर थाना क्षेत्र के महिशाल पंचायत के विश्वदिघी कन्या उच्च विद्यालय के समीप बुधवार की शाम जुगाड़ वाहन व बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में बइक सवार 19 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बारे में सुना वह घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. मृत युवक की पहचान बिराज यादव पिता दिनेश यादव, लूत्तीपुर पंचायत के मरलबाधा गांव निवासी के रूप में की गयी है. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने बलरामपुर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुटी गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक बाइक से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान सामने से आती जुगाड़ वाहन के अनियंत्रित होने से दोनों के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद युवक सड़क किनारे बाइक से दूर फेंका गया. युवक ने हेलमेट भी नहीं पहनी थी. सर व अंदरूणी जगह पर गहरी चोट लग जाने की वजह से युवक ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद मौके से जुगाड़ वाहन को लेकर चालक फरार हो गया. परिजन भी मौके पर पहुंचे. अपने पुत्र का शव देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे. पुलिस जुगाड़ चालक की तालाश में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

