अमदाबाद प्रखंड के बलरामपुर गांव के समीप 30 वर्षीय युवक की बाइक पेड़ से टकरा गया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना अमदाबाद पुलिस दी. पुलिस ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को कटिहार रेफर कर दिया गया. घायल युवक की पहचान रासमोहन चौक गांव के राजेश मंडल के रूप में हुई है. घायल युवक अमदाबाद की ओर से बाइक से बलरामपुर गांव के ओर जा रहा था. बलरामपुर गांव पहुंचने से पहले ही एक पेड़ से अनियंत्रित होकर टकरा गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में इलाज कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

