Bihar Crime: कटिहार जिला स्थित फलका प्रखंड के पोठिया थाना क्षेत्र के भंगहा गांव में एक हृदय विदारक घटना घटी है. दहेज लोभी ससुराल वालों ने एक विवाहिता के साथ उसकी डेढ़ साल की दुधमुंही पुत्री को जहर खिला दिया. इस घटना में विवाहिता पल्लवी देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
ससुराल वालों पर केस दर्ज
मृतका की मां प्रेमलता देवी ने पोठिया थाना में आवेदन देकर बेटी के पति, सास-ससुर समेत कुल सात लोगों के खिलाफ हत्या व दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. नगर थाना नवगछिया निवासी प्रेम लता देवी ने बताया मेरी पुत्री की शादी भंगहा निवासी मंगलनंद मंडल के पुत्र लक्की मंडल से हिन्दू रीती रिवाज़ से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद मेरा दामाद एवं उनका परिवार दहेज की मांग करने लगा. दहेज नहीं देने पर वे लोग मेरी बेटी को हमेशा शारीरिक, मानसिक प्रताड़ना देते थे.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति लक्की मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपितों की तलाश जारी है. पीड़िता की मां का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से दहेज के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था. मांग पूरी नहीं होने पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा. अंततः मेरी पुत्री और मासूम बच्ची की जान लेने की साजिश रच डाली. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पोठिया थाना ध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया की पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Also Read: Bihar Crime: किशनगंज में अवैध चांदी के साथ तस्कर गिरफ्तार, बंगाल के सिलीगुड़ी से ला रहा था बिहार