– संयुक्त आदेश जारी प्रतिनिधि, कटिहार जिले के 16 में से 10 प्रखंड में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का पद खाली है. अब संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी या प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी को प्रखड शिक्षा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त व जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से इस आशय से संबंधित संयुक्त आदेश निकला है. आदेश में कहा गया है कि अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग ने जिले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद रिक्त होने के कारण जिला कार्यालय से समन्वय व विभागीय कार्यों में उत्पन्न कठिनाई के आलोक में प्रखंड स्तर पर पदस्थापित पर्यवेक्षकीय स्तर के पदाधिकारी को अपने कार्यों के अतिरिक्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रिक्त पदों पर नियमित व वैकल्पिक व्यवस्था होने तक प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध किया गया है. इसी के आलोक में कटिहार जिलान्तर्गत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रिक्त पदों पर नियमित व वैकल्पिक व्यवस्था होने तक पर्यवेक्षकीय स्तर के पदाधिकारी को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (वित्तीय अधिकार सहित) के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस आदेश के अनुसार पंचायतीराज पदाधिकारी बरारी को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बरारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जबकि बीडीओ कटिहार को बीइओ कटिहार, बीपीआरओ कोढ़ा को बीइओ कोढ़ा, बीडीओ कदवा को बीइओ कदवा, बीपीआरओ कुरसेला को बीइओ कुरसेला, बीडीओ मनसाही को बीइओ मनसाही, बीडीओ प्राणपुर को बीइओ प्राणपुर, बीडीओ समेली को बीइओ समेली, बीडीओ डंडखोरा को बीइओ डंडखोरा एवं बीडीओ अमदाबाद को बीइओ अमदाबाद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है