– किसानों के लिए बताया आदर्श मॉडल, भविष्य में ऐसे कई परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर दिया बल कटिहार जिले के कदवा प्रखंड के भर्री गांव के किसान संतोष कुमार यादव व मोहम्दपुर गांव के किसान राम कुमार शर्मा के बायर सीड कॉर्पोरेशन के सहयोग से किए जा रहे हाइब्रिड धान बीज उत्पादन की पायलट परियोजना का निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर संयुक्त निदेशक कृषि (फार्म) पटना, मनोज कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, कटिहार रंजीत कुमार झा एवं बरसोई डॉ कौशीन अख्तर, बायर क्रॉप साइंस की तकनीकी विशेषज्ञों की टीम जिसमें मणिकांत शर्मा, योगेश मिश्रा, सुचीस्मिता रॉय, अमित अवस्थी, राशिद खान, राजीव रंजन गुप्ता, विजय कुमार ने संयुक्त रूप से परियोजना स्थल का भ्रमण किया. किसानों से संवाद स्थापित किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने किसानों द्वारा अपनाई गई वैज्ञानिक विधियों, उन्नत कृषि तकनीकों एवं बायर के तकनीकी सहयोग की सराहना की. इस परियोजना का उद्देश्य किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन के प्रति प्रोत्साहित करना एवं उनकी आय में वृद्धि, रोजगार सृजन सुनिश्चित करना है.संयुक्त निदेशक कृषि ने इस प्रयास को अन्य किसानों के लिए एक आदर्श मॉडल बताया. भविष्य में ऐसे और परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है