– दुकानदारों से मिलकर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लेने की अपील की – कहा बुल्डजोर नहीं चले इसके लिए डिप्टी सीएम से मिलकर करेंगी आग्रह कटिहार बरारी हाट की अतिक्रमित जमीन को स्वेच्छा से खाली कराने को लेकर बरारी मुख्य पार्षद बबीता कश्यप सड़क पर उतर कर दुकानदारों से आग्रह किया है. कहा है कि अतिक्रमण हटाने के लिए बुल्डोजर की नौबत नहीं आये इसको लेकर वे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मिलकर दुकानदारों के हित को देखते हुए कुछ दिन का समय मांगेगी. मालूम हो कि बरारी प्रखंड में सड़क जाम और अतिक्रमण की बढ़ती समस्या को देखते हुए प्रशासन अब पूरी तरह से एक्शन मोड में है. गृहमंत्री के स्पष्ट निर्देश के बाद बरारी नगर पंचायत क्षेत्र के बरारी हाट में अतिक्रमण हटाने की तैयारी तेज कर दी गयी है. बाजार में रोज लगने वाले जाम और सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन शीघ्र कार्रवाई करने के मूड में है. मालूम हो कि बरारी हाट क्षेत्र में कई वर्षों से सड़क किनारे अवैध रूप से किये गये निर्माण और दुकानों के फैलाव के कारण वाहन चालकों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जाम की समस्या इस कदर है कि प्रतिदिन बाजार क्षेत्र में घंटों तक आवागमन बाधित रहता है. इसे देखते हुए प्रशासन की ओर से अतिक्रमण खाली कराने का कार्य शुरू भी कर दिया गया है. बरारी मुख्य पार्षद बबीता कुमारी कश्यप ने जिला प्रशासन तथा स्थानीय प्रशासन से अपील की है कि दुकानदारों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ दिनों का समय दिया जाय. उन्होंने बताया है कि दुकानदारों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ दिनों का समय दिया जाय. दुकानदार स्वयं ही अपने अपने दुकानों को सड़क किनारे की सरकारी जमीन से हटा लेंगे. जिससे जबरन कार्रवाई की नौबत नहीं आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

