– अपराह्न की जगह पूर्वाहन दर्शाने से छात्रों में दिन भर रही असमंजस की स्थिति – गुरुवार से द्वितीय पाली में हो रही बीटेक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा – पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में सेंटर दिये जाने से छात्रों को राहत प्रतिनिधि, कटिहार बिहार इंजीनियरिंग विवि पटना के परीक्षा विभाग की गलतियों का खामियाजा बीटेक के छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है. कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक थर्ड सेमेस्टर के सभी ब्रांचों के करीब 230 छात्र- छात्राओं का दस जुलाई से परीक्षा शुरू हुई है. एक दिन पूर्व इन सभी छात्र- छात्राओं का परीक्षा को लेकर प्रवेश पत्र जारी किया गया. प्रवेश पत्र में परीक्षा के लिए दिये समय में भारी चूक से छात्रों में ऊहापोह की स्थिति रही. 10 जुलाई से 21 जुलाई से होनेवाली सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा के लिए समय दो बजे दोपहर की जगह दो बजे से पांच बजे तक एएम दर्शाया है. छात्रों ने कहा, उनलोगों की परीक्षा दोपहर दो से सायं पांच बजे तक आयोजित की गयी है. लेकिन प्रवेश पत्र में दो से पांच बजे पूर्वाहन तक दर्शाने से एक दूसरे के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी रही. कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से तर्क वितर्क किया. लगातार इसको लेकर विवि की ओर से गलती की जाती है. इस तरह की गलती किसी एक के प्रवेश पत्र में अंकित नहीं बल्कि सभी के प्रवेश पत्र में अंकित रहने से सबों के बीच हास्यास्पद बना हुआ है. छात्रों ने कहा बारह बजे से पूर्व ही वे परीक्षा देने के लिए पूर्णिया के लिए बस से निकलें. परीक्षा के एक दिन पूर्व जारी किया गया प्रवेश पत्र छात्र- छात्राओं का कहना है कि परीक्षा को लेकर चार जुलाई को रूटिंग निर्गत किया गया था. जबकि प्रवेश पत्र उनलोगों को 9 जुलाई को निर्गत किया गया. प्रवेश पत्र में पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में सेंटर बनाये जाने के बाद से छात्र- छात्राओं ने राहत की सांस ली है. इधर कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ अरबिंद प्रसाद ने बताया कि कॉलेज के थर्ड सेमेस्टर के सभी छात्र- छात्राओं के प्रवेश पत्र में दोपहर की जगह सुबह का टाइमिंग दर्शाया गया है. इससे कई छात्र परेशान रहें. इस तरह की गलती लगातार विवि द्वारा किया जाता रहा है. इसको लेकर विवि को अवगत कराया जाता है. बावजूद इस तरह की गलती लगातार होने से छात्र परेशान होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है