प्राणपुर थाना क्षेत्र के जौनिया गांव के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर अज्ञात ऑटो चालक ने एक व्यक्ति को जोरदार ठोकर मार दी. जिससे जौनिया गांव निवासी सलाउद्दीन बुरी तरह ज़ख़्मी हो गये. जिससे ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया. जहां सलाउद्दीन की स्थिति काफी नाजुक बताई जाती है. इधर ऑटो चालक ठोकर मार कर ऑटो सहित चालक फरार हो गया है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों के द्वारा खोजबीन किया जा रहा है. सूचना प्रेषण तक ऑटो का अता पता नहीं चल पाया है.पीड़ित परिवार में मायूसी छाई हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

