कटिहार शहर के अमला टोला स्थित संघ कार्यालय केशव भवन में गुरुवार को स्वदेशी जागरण मंच की बैठक हुई. प्रस्तावित स्वदेशी मेला के व्यवस्था पर चर्चा करते हुए मेला में वस्तु विनिमय के संबंध में स्पष्ट निर्णय लिया. मेला में केवल देशी एवं स्वदेशी वस्तु की दुकान सजायी जायेगी. मंच के प्रांत सह संयोजक विनय भूषण ने बताया कि वस्तु विनिमय से युवाओं को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित करते हुए मेला के समापन पर सफल उद्यमी सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. मेला में मंचीय कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं को दायित्व वितरण में महेन्द्र पासवान को संस्कृति सम्मेलन, प्रियंका सिंह को मातृ सम्मेलन, भास्कर सिंह को युवा सम्मेलन, छाया तिवारी को वनवासी सम्मेलन, अजयमीत को क्वी सम्मेलन एवं विद्यानंद शर्मा को शिशु संगम के आयोजन की जिम्मेदारी दी गयी. कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया. प्रो प्रभु नारायण लाल दास, मनोज राय, अवधेश कुमार देव, इन्द्रजीत सिंह, विमल साहु, नंदकिशोर प्रसाद, अरुण कुमार चौधरी, महेश कुमार, पिंकी चौधरी, डॉ किरण कुमारी, बबीता मिश्रा, मंजू चन्द्र वंशी, विभा आदि दर्जनों कार्यकर्ताओ ने जय स्वदेशी जय-जय स्वदेशी के उद्घोष के साथ बैठक को सम्पन्न किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

