18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव: कटिहार, प्राणपुर, बरारी, कोढ़ा व कदवा में एनडीए का कब्जा

विधानसभा चुनाव: कटिहार, प्राणपुर, बरारी, कोढ़ा व कदवा में एनडीए का कब्जा

– मनोहर ने बरकरार रखा अपना सीट सूूरज गुप्ता, कटिहार जिले के सात विधानसभा क्षेत्र के लिए शुक्रवार को शहर के तीनगछिया स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई. मतगणना के दौरान सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती हुई. पोस्टल बैलट के मत में अधिकांश सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी को बढ़त मिली. पोस्टल बैलट की गिनती के बाद ईवीएम के मतों की गिनती शुरू हुई. जिले के कटिहार, कोढ़ा, प्राणपुर में क्रमशः भाजपा के तारकिशोर प्रसाद, कविता देवी व निशा सिंह अपनी सीट को बरकरार रखा. जबकि बरारी से जदयू से विजय सिंह अपनी सीट बचाने में सफल रहे है. जिले कदवा सीट पूर्व सांसद व जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान से छीन ली है. विधानसभा क्षेत्र में कटिहार विधानसभा क्षेत्र में पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद अपनी सीट बचाते हुए पांचवीं बार विधानसभा पहुंच गए है. भाजपा प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद को 100255 वोट प्राप्त हुआ है. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन की ओर से वीआईपी प्रत्याशी व भाजपा विधान पार्षद के पुत्र सौरभ अग्रवाल को 78101 वोट प्राप्त हुआ है. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो को 7411 वोट से संतोष करना पड़ा. यह सीट 22154 वोट से तारकिशोर प्रसाद ने जीत ली है. कोढ़ा विधानसभा सीट में भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक कविता देवी उर्फ कविता पासवान को 123495 वोट हासिल हुआ है. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व पूर्व विधायक कांग्रेस प्रत्याशी पूनम कुमारी उर्फ पूनम पासवान को 101238 वोट से संतोष करना पड़ा है. यह सीट भाजपा प्रत्याशी ने 22257 वोट के अंतर से चुनाव जीत लिया है. मतगणना केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार कदवा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ शकील अहमद खान की हार हुई है. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ शकील को जदयू प्रत्याशी व पूर्व सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने 18368 वोट से पराजित किया है. कांग्रेस प्रत्याशी को 80906 वोट हासिल हुआ है. जबकि जदयू प्रत्याशी दुलाल को 99274 वोट हासिल हुआ है. एआईएमआईएम के शाकिर रेजा को 11557 वोट से संतोष करना पड़ा है. मनिहारी विधानसभा सीट इस बार भी कांग्रेस अपने कमरे कब्जे में रखने में कामयाब हो गये है. कांग्रेस विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने जदयू प्रत्याशी शंभू कुमार सुमन को 15071 वोटों के अंतर से पराजित किया है. कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर सिंह को 114488 वोट हासिल हुआ है. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू प्रत्याशी शंभू सुमन को 99417 वोट से संतोष करना पड़ा है. बरारी में चला तीर, प्राणपुर में फिर खिला कमल निर्वतमान विधायक जदयू प्रत्याशी विजय सिंह ने बरारी विधानसभा सीट जीतने में कामयाब रहे है. जदयू प्रत्याशी के रूप में विजय सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी तौकीर आलम को 10984 वोट के अंतर से पराजित किया है. जदयू प्रत्याशी विजय को 107842 वोट हासिल हुआ है. जबकि उसके निकटतम प्रतिद्वंदी तौकीर आलम को 96858 वोट से संतोष करना पड़ा है. प्राणपुर विधानसभा सीट से निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी निशा सिंह ने चुनाव जीतने में कामयाब रही है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद प्रत्याशी इशरत परवीन को पराजित किया है. भाजपा प्रत्याशी निशा को 108565 वोट मिला है. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजद प्रत्याशी इशरत परवीन को 100813 वोट प्राप्त हुआ है. निशा ने इशरत को 7752 मतों के अंतर से शिकस्त दिया है. इस सीट से एआईएमआईएम प्रत्याशी व कांग्रेस के बागी आफताब आलम को 30163 वोट प्राप्त हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel