14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव आशुतोष बने कटिहार के डीएम

भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव आशुतोष बने कटिहार के डीएम

नये डीएम द्विवेदी मनिहारी के अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में भी अपने दायित्व का निर्वहन कर चुके है कटिहार जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा को राज्य सरकार ने ट्रांसफर कर दिया है. डीएम मीणा के स्थान पर 2018 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आशुतोष द्विवेदी को कटिहार का नया जिला पदाधिकारी बनाया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार की शाम को इस आशय से संबंधित अधिसूचना जारी कर दिया है. श्री आशुतोष कटिहार के 50 वें जिला पदाधिकारी के रूप में तैनात किये गये है. फिलहाल आशुतोष भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर तैनात है. नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी द्विवेदी मनिहारी के अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में भी अपने दायित्व का निर्वहन कर चुके है. कटिहार जिले को वह भली भांति जानते है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि उनके पदस्थापन से कटिहार विकास के मार्ग में और आगे बढ़ेगा. उल्लेखनीय है कि वर्तमान जिला पदाधिकार मीणा कटिहार में छह मार्च 2024 को पदस्थापित हुए थे. करीब डेढ़ वर्ष के अपने कार्यकाल के दौरान जिला पदाधिकारी मीणा ने लोकसभा चुनाव 2024 एवं बिहार विधानसभा चुनाव 2025 सफलतापूर्वक संपन्न कराएं है. साथ ही उनके कार्यकाल में कई उल्लेखनीय कार्य भी कटिहार में हुए है. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद नयी सरकार के गठन के बाद राज्य में जिला पदाधिकारी के बड़े पैमाने पर हुए तबादले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel