कटिहार स्वतंत्रता दिवस के शुभ संध्या के अवसर पर टाउन हॉल में जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी, डीएम मनेश कुमार मीणा, डीडीसी अमित कुमार, डीईओ राहुल चंद्र चौधरी, डीपीओ पंकज कुमार, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी रीना गुप्ता एवं संगीत शिक्षिका डॉ कंचन प्रिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व सांस्कृतिक संस्थाओं के कलाकारों ने एक से बढ़ एक प्रस्तुति दी. प्रथम स्थान उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय, द्वितीय स्थान राग व ध्वनि कला केंद्र कटिहार, तृतीय स्थान मदर मिशन स्कूल कटिहार एवं कस्तूरबा विद्यालय हसनगंज ने प्राप्त किया. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले समूह के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

