18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए बिहार की टीम में कटिहार के अरमान का चयन

राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए बिहार की टीम में कटिहार के अरमान का चयन

– शेखपुरा में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतने पर हुआ चयन कटिहार 69वीं एसजीएफआई राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025 के ताइक्वांडो प्रतियोगिता जम्मू में 9 से 13 नवंबर तक आयोजित किया जायेगा. प्रतियोगिता के लिए कटिहार के मो अरमान का चयन शेखपुरा में आयोजित राज्य स्तरीय एसजीएफआई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता के कारण अंडर 19 उम्र वर्ग के 63 से 68 केजी वेट ग्रुप में बिहार ताइक्वांडो टीम में अंतिम रूप से किया गया है. 11 सदस्ययी वाली बिहार ताइक्वांडो टीम पटना से जम्मू के लिए रवाना हुई है. कटिहार जिला के अरमान (ब्लैक बेल्ट) पूर्णिया प्रमंडल की ओर से अंडर-19 कैटिगरी के बालक वर्ग में एक मात्र ऐसे ताइक्वांडो खिलाड़ी हैं. जो बिहार टीम का हिस्सा बनने में कामयाब हुए हैं. यह जानकारी कटिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह (अंतर्राष्ट्रीय रेफरी) ने दी. उनके चयन पर संघ के महासचिव शैलेंद्र सिंहा, उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, संघ के विकास कुमार यादव, शिव शंकर झा, कुमार गौरव, ललन कुमार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अविनाश कुमार साहनी, विकास सिंघम, राहुल कुमार दास, आकाश कुमार पासवान, सिमरन कुमारी, उद्धव कृष्ण, आकाश कुमार, शिखा कुमारी, पलक कुमारी, ब्यूटी रानी, सचिन कुमार सिंह, राज आर्यन, हीरा कुमार ने बधाई दिया है, उनलोगों ने उम्मीद जताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मोहम्मद अरमान राष्ट्रीय पदक पाने में सफल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel