कोढ़ा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बिहार में गरीब व बेघर परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राज्यभर के तीन लाख लाभुकों के बैंक खातों में प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित की. इसी क्रम में कोढ़ा प्रखंड में भी 257 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया. जिन लाभुकों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अपने आवासों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है. गृह प्रवेश के अवसर पर सांकेतिक चाबी दी गयी. बीडीओ ने लाभुकों को कहा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को आवासीय सुविधा प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. योजना के तहत लाभुकों को कुल 1.20 लाख रुपये की राशि चार किस्तों में प्रदान की जाती है. वे अपना पक्का मकान बना सकें. गृह प्रवेश की चाबी प्राप्त करने वाले लाभुकों के चेहरे भी खुशी से खिले नजर आयी. लाभार्थी सुनीता देवी ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं था कि कभी वे खुद के पक्के घर में रह पायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है