कोढ़ा पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, कोलासी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं विज्ञान एवं मानविकी संकाय में नामांकन के लिए स्पेशल ड्राइव के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी गयी है. यह जानकारी विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रखर ज्योति ने दी. आवेदक ने सत्र 2025-26 में कटिहार जिले के किसी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की हो.चयन कक्षा 10वीं के मेरिट अंक के आधार पर किया जायेगा. जिसमें फोटोयुक्त आवेदन पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, एडमिट कार्ड की छायाप्रति, मैट्रिक अंकपत्र की छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र सिर्फ आरक्षित वर्ग के लिए देना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

