कुरसेला ड्रग्स के खुलेआम बिक्री को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. मामले को लेकर तीनघरिया गांव के ग्रामीणों ने सामूहिक रुप से हस्ताक्षर देकर कुरसेला थाना को आवेदन देकर कानूनी कार्वारई करने का आग्रह किया गया है. आवेदन में बताया गया है कि गांव का एक परिवार कई वर्षों से ड्रग्स के धंधे में संलिप्त हैं. गांव के सघन आबादी के बीच ड्रग्स की बिक्री करते हैं. घर में ड्रग्स सेवन करने वाले को बैठाते हैं. ड्रग्स धंधे के संचालन होने से मुहल्ला के लोग परेशान हैं. ग्रामीणो ने परेशान होकर थाना को इस धंधे के विरुद्व सामूहिक रुप से हस्ताक्षर देकर आवेदन दिया है. आवेदन कर्ता मुख्य रुप से तीनघरिया गांव का राजेश मंडल है. ——————————————————————————- 16 अगस्त से प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र में चलेगा राजस्व महा अभियान प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार आगामी 16 से 20 सितंबर 2025 तक जमीनी समस्या को लेकर घर घर एवं शिविर का आयोजन होगा. अंचल पदाधिकारी शिखा कुमारी ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के आदेश अनुसार राजस्व महा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जमीन के कागज में करें सुधार, राजस्व विभाग पहुंचा आपके द्वार के तहत 16 से लेकर 20 सितंबर तक घर-घर एवं शिविर का आयोजन कर परिमार्जन में आपके नाम खाता,खेसरा,रकवा, लगान की अशुद्धियों को ठीक करने, उत्तराधिकार नामांतरण में जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी करने एवं बटवारा नामांतरण अंतर्गत संयुक्त जमाबंदी के आपसी सहमति या रजिस्टर या कोर्ट द्वारा बंटवारे के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से अलग-अलग जमाबंदी कराने को लेकर राज्स्व महा अभियान चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

