22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील

निपुण बनेगा बिहार हमारा, हर बच्चा होगा, स्कूल का हिस्सा थीम पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी

डंडखोरा. निपुण बनेगा बिहार हमारा, हर बच्चा होगा, स्कूल का हिस्सा थीम पर अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन शनिवार को प्रखंड के कई विद्यालयों में किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में अभिभावकों ने हिस्सा लिया. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय संगत टोला में विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालबिहारी पासवान की देखरेख में आयोजित इस संगोष्ठी में बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान से अवगत कराया गया. इस दौरान बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने व घर में साकारात्मक वातावरण बना कर पढ़ाई के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करने का आग्रह अभिभावकों से की गयी. मौके पर बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता पर भी चर्चा की गयी. अभिभावकों से विद्यालय के वातावरण सुधार के लिए सुझाव भी ली गयी. इस दौरान शिक्षिका ज्योति कुमारी द्वारा बाल विवाह के खिलाफ अभिभावकों में जागरूकता पैदा की. संगोष्ठी में अभिभावकों को सरकार द्वारा बच्चों को उपलब्ध कराये गये संसाधन की जानकारी देते हुए नियमित रूप से विद्यार्थियों को विद्यालय भेजने का आह्वान किया गया. इस मौके शिक्षक मनोज जायसवाल, मालती टुडू, ज्योति जया, ज्योति कुमारी, शीतल कुमारी, संजीव साह, सोनू कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel