निजी नर्सिंग होम के अन्य कर्मियों के साथ कुंभ स्नान कर लौटी थी कुरसेला थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में शनिवार की रात एक युवती ने आत्महत्या कर ली. युवती पूर्णिया में एक निजी नर्सिंग होम में एएनएन के रूप में कार्य करती थी. वह उसी नर्सिंग होम के अन्य सदस्यों के साथ कुंभ स्नानकर कुछ दिन पहले ही लौटी थी. आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है.हालांकि उसी निजी नर्सिंग होम में प्रशिक्षु के रूप में कार्यरत एक कर्मी से प्रेम-प्रसंग की बातें सामने आ रही है. आशंका है कि प्रेम-प्रसंग में ही युवती ने युवती रूपा कुमारी (22) पिता राज किशोर मंडल थाना क्षेत्र के मिल्की गांव ने आत्महत्या की है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस युवती के घर पहुंची और जांच- पड़ताल शुरू कर दी है. इधर युवती के परिजनों ने पुलिस को आवेदन देने और पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. युवती की आत्महत्या करने के पीछे प्रेम प्रसंग की बातें सामने आ रही हैं. युवती नर्सिंग होम की चार महिला और चार पुरुष स्वास्थ्यकर्मियों के साथ 17 फरवरी को कुंभ स्नान करने गयी थी और 22 फरवरी को घर वापस लौटी थी. सूत्रों की माने तो घर लौटने पर युवती अपने प्रेमी पर शादी करने का दबाव बना रही थी. दोनों दो अलग-अलग जाति के हैं. तनाव में आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. इधर मधेली गांव निवासी युवक ने प्रेम-प्रसंग की बात स्वीकार की है. युवक ने कहा, कुंभ स्नान से लौटने के बाद युवती तत्काल शादी का दबाव बनाने लगी थी. रविवार को शादी करने के लिए तैयार हो गये थे लेकिन आत्महत्या की खबर मिली. वह भी उसी निजी नर्सिंग होम में प्रशिक्षु के रूप में कार्य करता है. युवक ने कहा, युवती से दस दिन पहले से ही उसकी बातचीत शुरू हुयी थी. युवती के मौत की गुत्थी अनसुलझी है. युवती ने आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी अभी नहीं हो पायी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है