21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइवा की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत, ग्रामीणों ने किसर सड़क जाम

हाइवा की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत, ग्रामीणों ने किसर सड़क जाम

कोढ़ा जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के खेरिया बाजार के निकट बेलटीकरी में शुक्रवार को सड़क हादसे में 60 वर्षीय वृद्ध जुलेखा खातुन की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वृद्ध महिला सड़क पार कर रही थी. तभी तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हो गया. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जामकर विरोध जताया. दूसरे अन्य हाइवा वाहनों को रोक लिया. कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर यातायात बहाल कराया. मृतका के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. परिजनों का कहना था कि सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं. लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. स्थानीय मुखिया सोहराब अली ने बताया कि एनएच-81 पर तेज रफ्तार भारी वाहनों की आवाजाही के कारण दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस मार्ग पर वाहनों की गति सीमा निर्धारित की जाय और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जाय. कहते हैं थानाध्यक्ष कोढ़ा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. फरार हाइवा चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. जिससे वाहन चालक की पहचान की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel